-एंटी रोमियो अभियान के तहत 25 संदिग्धों की हुई तलाशी
-इधर-उधर घूम रहे 5 लोगों को हिदायत देकर छोड़ते हुए 5 वाहनों का चालान किया गया
सोनभद्र । रावर्टसगंज नगर में एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर रविवार को यूको प्वाइंट पंचमुखी कोचिंग सेंटर व संदिग्ध स्थानों पर चला एंटी रोमियो अभियान। दो दर्जन संदिग्धों की हुई तलाशी ।

व पांच वाहनों का हुआ चालान।
एंटी रोमियो प्रभारी शिवानी मिश्रा ने बताया कि पंचमुखी, यूको पॉइंट सहित संदिग्ध स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर व छेड़खानी को देखते हुए एंटी रोमियो अभियान चलाया गया जिसमें इधर-उधर पाए गए लोगों को हिदायत व चेतावनी दी गई।

वहीं उन्होंने बताया कि लापरवाही से वाहन चलाते हुए लड़कियों के आसपास घूमते पांच वाहनों का चालान किया गया। इस दौरान 25 लोगों को संदिग्ध चेकिंग किया गया ।जिसमें 9 लोगों से शपथ पत्र भरवा कर छोड़ा गया। वहीं पांच लोगों को हिदायत देते हुए छोड़ा गया कि अगर आगे से आप लोगों को पाया गया तो संबंधित पर कार्यवाही करते हुए सम्मन शुल्क भी काटा जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि कोचिंग सेंटरों सहित बस स्टैंड रेलवे स्टेशन रोडवेज ,बढ़ौली चौक, धर्मशाला ,चंडी तिराहा सहित कई अन्य जगहों पर चेकिंग अभियान की गई। वही महिला एसआई शिवानी मिश्रा ने बताया कि उल्टी-सीधी हरकत करते हुए पाए गए लोगों को सख्त निर्देश दिया की अगली बार दिखाई दिए तो बक्से नहीं जाएंगे टीम में पूजा खरवार, शिवाजी अरोरा ,नवीन चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal