समर जायसवाल-

17 जनवरी को 34 वे अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का होगा शुभारंभ
(दुद्धी/सोनभद्र)दुद्धी टाउन क्लब क्रिकेट मैदान पर आगामी 17 जनवरी क्रिकेट का महासंग्राम शुरुआत होने जा रहा है। और जिसको लेकर रविवार को क्रिकेट की तैयारियों के लिए मेजबान टीम दुद्धी व क्रिकेट आयोजन के सभी कार्यकर्ताओं के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष दुद्धी श्री राज कुमार अग्रहरी ने क्रीडांगण में बने खेल पीच पर दुद्धी के खिलाड़ियों के साथ व खेल खेलने वाले आवश्यक सामग्रीयो जैसे किट, बेट ,बॉल ,पैड आदि चीजो की पूजा अर्चना कर आगामी होने वाले 34 वे अन्तर्राजिय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए हरी झंडी दिया।।जिससे कि क्रीड़ांगन पर खेल सकुशल शांति व्यवस्था से संपन्न हो सके और किसी तरीके की कोई भी दुविधा न आये ।और सभी 34वे अन्तर्राजिय क्रिकेट कराने वाले वाले आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं के हौसला एवं उनकी खेल के प्रतिइच्छा शक्ति को मजबूत करने के लिए भी प्रार्थना किया । एवं बाद में प्रसाद/ मिठाइ भी बांटी गई। और पिच पर सभी खिलाड़ियों के क्रिकेट खेल में उपयोग होने वाले सामानों की पूजा भी की गई।।मौके पर कमेटी के अध्यक्ष सुमित सोनी ,जबी खान,रजत राज ,रजनीश मैनेजर ,गौरव सोनी ,धर्मेंद्र,श्रीजन, इरफान खिलाड़ी ,धीरज मौजूद रहे.
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal