पंकज सिंह@9956353560
म्योरपुर ब्लॉक स्थित कुंडाडीह में रविवार को तहसीदार सुरेश शुक्ला ने हवाई पट्टी से विस्थापित आधा दर्जन ग्रामीणों के निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण कर जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश देते हुए समझाया कि हवाई पट्टी परिक्षेत्र से जल्द से जल्द मकान खाली करना जरूरी है ।बताया कि राज्य सरकार और केंद्रीय उड्डयन विभाग इसी वर्ष म्योरपुर से नियमित उड़ान शुरू कराएगी ऐसे में जितनी जल्द हो सके निर्माण कार्य पूरा कराये कोई अड़चन आती है तो क्षेत्रीय लेखपाल और खण्ड विकास अधिकारी से संपर्क करें।समस्या का त्वरित निदान किया जाएगा।तहसीलदार श्री शुक्ला ने हवाई पट्टी के जद में आ रहे काश्तकारी और वन विभाग के अधीन पेडो के कटान का भी स्थलीय निरीक्षण कर जल्द पेडो को कटवा कर हटवाने की बात कही।काश्तकारों ने बताया कि पेडो की कटाई हो रही है जल्द ही सभी पेड़ काट लिए जाएंगे।हवाई पट्टी में हो रहे अन्य निर्माण कार्य में भी तेजी लाने का उन्होंने निर्देश सम्बन्धित ठेकेदार को दिया।मौके पर लेखपाल सुरेन्द्र नाथ पाठक और अन्य लोग उपस्थित रहे