जलावनी लकङी के आड़. में कीमती पौधों का हो रहा है सफाया वन प्रसाशन मौन।

बखरिहवां/सोनभद्र (राहुल तिवारी) मामला जरहा रेंज के धरतीडाँड़ का पूरा मामला है जहाँ जलावनी लकङी सिर्फ एक बहाना है उसी के बहाने जंगलों का हो रहा है पूरा सफाया वन प्रसाशन है मौन। देखा जाय तो कुछ वर्षों पूर्व जगलों में अनेकों प्रकार के कीमती पौधें पाए जाते थे लेकिन वन विभाग की घोर लापरवाही से आज जंगल समाप्ति की ओर है। देखा जाय तो सुबह शाम दोनों समय जलावनी लेने जाने के बहाने कीमती पौधों की हो रही अन्धाधुन्ध कटाई से ग्रामीण भी है परेसान दूर दूर से आकर वनों की करते है कटाई, ग्रामीणों ने बताया कि रोज के रोज झुंड बना कर लोग सुबह और शाम को जंगलों से कच्ची लकङी को लेके जाते है, कई बार तो वन विभाग को फोन कर सूचना भी दिया गया लेकिन जनाब अपना पल्ला झाड़ देते है ग्रामीणों ने बताया कि यह कोई पहली बार की बात नही है कई वर्षों से यही शिलशिला चला आ रहा है लकङी के बदले लोग पैसे अदा करते है और जनाब लोग चंद पैसो के लालच में जंगलों की करा रहे है सफाया जंगल के रक्षक ही बने है भक्षक ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से जाँच कर उचित कार्यवाही की कर रहे है मांग।।

Translate »