समर जायसवाल-

दुद्धी, सोनभद्र- बीएफएफ सोसाइटी के तत्वावधान में शनिवार को दुद्धी मुख्यालय पर मिस एवं मिसेज सोनभद्र का रंगारंग ऑडिशन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में दर्जनों मिस एवं मिसेज प्रतिभागी युवतियों ने हिस्सा लिया और अपने अपने हुनर एवं सौंदर्य का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम की संयोजक मिसेज बनारस 2020 ऋतू सोनी ने कहा कि दुद्धी क्षेत्र में यह कार्यक्रम पहली बार किया जा रहा है।

इस तरह के कार्यक्रम से महिलाओं और लड़कियों के अंदर कांफिडेंस आयेगी और जागरूकता फैलेगी। महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह रोचक पहल साबित होगी। प्रतियोगियों ने कहा कि सोनी ही हमारी रोल मॉडल है इनसे हमें काफी कुछ सीखने को मिला है।

इनके जरिए हमें एक नया प्लेटफार्म मिला है, जो इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए बरदान होगा। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन में प्रेरणास्रोत मिसेज इंडिया 2019 रूबी राय एवं जजेज आदित्य पांडेय का आभार जताते हुए कहा कि आज का यह कार्यक्रम इनके विशेष सहयोग से सम्पन्न हो पाया है।श्रीमती सोनी ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों की अच्छी रुझान देखने को मिली है।बढ़ रही संख्या बल को देखते हुए एक और ऑडिशन होगी।इसके बादरंगारंग ग्रैंड फिनाले की तिथि घोषित की जायेगी।इस मौके पर ममता मौर्या, अंजना पटेल,संगीता वर्मा समेत काफी संख्या में विशिष्ट महिलाएं उपस्थित रहीं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal