समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र|दुद्धी ब्लॉक के कटौली गाँव में आज पीएचसी केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरों ने फीता काटकर किया|इसके बाद उन्होंने मेले में लगे विभिन्न स्टालों का मुआयना किया और संबंधितों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिया|
विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आरोग्य मेला प्रत्येक रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी से जुड़े प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ( पीएचसी) पर लगाया जाएगा।उन्होंने कहा कि यह मेला अनवरत प्रत्येक रविवार को लगेगा। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का ओपीडी सेवाएं दी जाएंगी।जहाँ मलेरिया ,डेंगू ,दिमागी बुखार ,कालाजार ,कुष्ठ रोग ,मधुमेह ,रक्तचाप ,फाइलेरिया , स्त्री रोग ,स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी सहित अन्य रोगों का इलाज किया जाएगा।इसके लिए ग्रामीणों को सिर्फ प्रत्येक रविवार को अपने पीएचसी के केंद्र पहुँचना है| इस दौरान विधायक हरिराम चेरों का शुगर व ब्लड प्रेशर व नोडल प्रभारी डीपीआरओ विशाल सिंह का बीपी जांच की गयी जो सामान्य रहा|डीपीआरओ ने स्वास्थ्य कर्मियों को चेताया कि सभी प्रकार की दवाई मेले में मौजूद रहे ,सभी जरूरतमंदों व गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण लगे| केंद्र पर साफ सफाई बनाये रखने के लिए सफाईकर्मियों को निर्देश दिये|
इस मौके पर आरोग्य मेला के सीएचसी अधीक्षक गिरधारी लाल ,आरोग्य केंद्र कटौली के प्रभारी डॉ शाह आलम ,डॉ गौरव के साथ अन्य आरोग्य कर्मचारी व आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहें|
उधर अमवार पीएचसी पर भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री व प्रधान संघ जिला उपाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद निराला ने फीता काटकर मेला का शुभारंभ किया| इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरजी यादव , डॉ राजित राम यादव ,डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ,शशिकांत पाल, श्याम मुरारी फार्माशिष्ट ,एनम शकुंतला देवी ,आंगनबाड़ी शांति देवी मौजूद रही|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal