रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) स्थानीय बाजार स्थिति स्वागत गेट के पास रविवार की सुबह अचानक एक कौवे की मौत से लोगों में हड़कम्प मच गया। जानकारी के अनुसार बिक्रम जनरल स्टोर के मालिक बिक्रम जायसवाल रविवार सुबह अपने घर के पीछे ब्रश कर रहे थे कि इसी बीच उड़ता हुआ एक कौआ उनके घर के पीछे कुएं के पास आकर गिरा और तत्काल उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। लोगों ने जब मृत कौए को देखा तो हड़कम्प मच गया लोग बर्डफ्लू की आशंका ब्यक्त करते हुए मृत कौए को वहीं ढक कर छोड़ दिया है ।
बताया जाता है कि बीजपुर में कौआ मरने की यह पहली घटना बताई जा रही है । मामले की जानकारी पशु चिकित्साधिकारी को देदी गयी है। सूचना पर पहुंचे पशुचिकित्साधिकारी डॉक्टर हेमंत ने कौवे को सील कर के जिला अस्पताल भेज दिया और बताया कि जांच रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो पायेगा की कि बर्ल्डफ्लू है या नही ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal