निजी स्कूल का निर्माण कार्य रोकने वाली 15 महिलाओ का शांति भंग में चालान

आदिवासी महिलाओ ने निजी स्कूल की महिला को भी बनाया निशाना

कानून हाथ मे लेने वालों की जगह होगी जेल में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह

पंकज सिंह@9956353560

म्योरपुर थाना के चर्चित और अति संवेदनशील गांव लीलासी में कथित रूप से वन भूमि पर कब्जा करने वाली आदिवासी महिलाओं के गैंग ने एक निजी स्कूल के निर्माण कार्य रोकने का प्रयास किया और निर्माण कार्य करा रही आनंदिता गुप्ता के साथ मार पीट की सूचना पर पहुची पुलिस ने 15 महिलाओ को म्योरपुर थाने ले आयी और पूछ ताछ कर शांति भंग में चालान कर दिया।पीड़ित महिला ने बताया कि उसने लीलासी में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती पनिका से स्कूल के नाम से जमीन खरीदी की और आवश्यक कार्यवाई और खानापूर्ति के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया तो शनिवार को महिलाओ ने मुझे मारा पीटा मैं चुप रह गयी।गुरुवार को लगभग तीस की संख्या में महिलाये पहुच गयी और निर्माण कार्य रोक कर पैसे की मांग की नदी दिया तो जान से मॉरने की धमकी दी।

खुफिया सूत्रों की मानें तो ये वही महिलाये है जो लीलासी में वन भूमि पर कब्जा कर पूर्व में तैनात थानाध्यक्ष और वन दरोगा के साथ मारपीट में शामिल रही है। इन पर पहले से भी अबैध कब्जा किये जाने को लेकर मुकदमा दर्ज है। यही नही लीलासी में अभी भी दर्जनों एकड़ जमीन पर कब्जा जमाए बैठी है लेकिन वन विभाग के आलाधिकारी और जिला प्रशासन वन भूमि मुक्त नही करा रहा है।प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि शिकायत पर 15 महिलाओ को शांति भंग की धारा 151 में चालान किया गया।शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सतर्कता बरती जा रही है।

Translate »