5 जनवरी, 2020: प्रसिद्ध अभिनेता रुस्लान मुमताज जल्द ही दंगल टीवी के निक्की और जादुई बबल में एक जादूगर अवतार में दिखाई देने वाले हैं। नए शो में दर्शकों को एक आकर्षक और दिलचस्प कहानी के साथ आश्चर्यचकित करने के लिए निश्चित है जो जादू, विश्वास और बच्चों के बारेमें हैं।रुस्लान के अनुसार, यह शो उन्हें हैरी पॉटर और अन्य फैंटेसी कहानियों की याद दिलाता है।और वह ऐसे कहानियों को बहुत पसंद करते हैं। इसीलिए वह इस शो को माना नहीं कर पाए। वह कहते हैं, “जब मैंने पहली बार निक्की और जादु बबल की कथा सुनी, तो यह मुझे बहुत दिलचस्प कहानी लगी। ये कहानी मेरे बाकी किरदार से बहुत अलग हैं। यह मुझे मेरे अंदर के अभिनेता को चुनौती देता हैं। में निश्चित हूं की यह शो दंगल टीवी के दर्शकों को बहुत पसंद आएगा ।वह कहते हैं “यह जादूगरों और जादू के बारे में एक काल्पनिक शो है। हैरी पॉटर जैसी फिलमों का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मैं इस तरह के शो को करने का अनुभव लेना चाहता हूं। ”निक्की और जादु बबल को जल्द ही दंगल टीवी पर लॉन्च किया जाएगा
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal