सोनभद्र।अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी, जोन वाराणसी द्वारा जनपद सोनभद्र के भ्रमण एवं निरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज थाना चोपन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बेलछ में स्थानीय लोगों के साथ जन-चौपाल किया गया ।

इस दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता करते हुए उनकी समस्याओं के विषय में जानकारी लेकर उनके निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया, साथ ही साथ उन्हें हरसम्भव मदद का भरोसा भी दिलाया गया एवं उनसे समाज की मुख्य धारा से जुड़कर पुलिस एवं प्रशासन की मदद करने की अपील भी की गयी ।

इसके अतिरिक्त श्रीमान एडीजी महोदय द्वारा कम्युनिटिंग पुलिसिंग के तहत ग्राम बेलछ के गरीब/जरुरतमंद लोगों में 200 कम्बल तथा 10 सिलाई मशीन, 10 कीटनाशक मशीन, 10 सोलर लैम्प तथा 200 सेनेटरी पैड का वितरण किया गया । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक चोपन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal