समर जायसवाल-

ब्लॉक दुद्धी के अति पिछड़े इलाके में शुमार प्रा0वि0 डुमरा जो कि शहर बाजार की रौनकों से दूर एक ऐसे गाँव में अवस्थित है जहाँ के बच्चों को अच्छी शिक्षा केवल दिवा स्वप्न थी।ऐसी जगह इस दिवा स्वप्न को साकार कर वहाँ ज्ञान और शिक्षा की मशाल से जगमग रोशन कर रहे हैं प्रा0वि0 डुमरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक बलवन्त सिंह और उनके सहयोगी।जी हाँ ! इस कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में भी मोहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चों को घर से बाहर बुलाकर श्री बलवन्त सिंह एवं पंच नारायण पाण्डेय(स0अ0, प्रा0वि0 डुमरा)ने इतनी अच्छी शिक्षा प्रदान की है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय ने भी प्रशंसा कर दी।बलवन्त सिंह के आग्रह पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आलोक कुमार यादव ने जब प्रा0वि0 डुमरा के बच्चों का “प्रेरणा लक्ष्य” परीक्षण कराया तो 10 में से 09 बच्चों ने बिल्कुल सही उत्तर देते हुए प्रेरणा लक्ष्य को प्राप्त किया।इस प्रदर्शन से संतुष्ट हो खण्ड शिक्षा अधिकारी ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं साथ ही अन्य शिक्षकों को आगाह किया कि लापरवाह शिक्षकों की सूचना शासन स्तर पर भेजी जा रही है इसलिए अब कोई लापरवाही नहीं चल सकती।केआरपी शैलेश मोहन एवं नीरज कुमार ने कहा कि दुद्धी ब्लॉक के परिषदीय शिक्षकों का प्रदर्शन उत्कृष्ट है।सिर्फ शिक्षा ही नहीं खेलकूद व अन्य क्षेत्रों में भी ब्लॉक का नाम शीर्ष पर आता रहा है।एआरपी श्रवण कुमार,संतोष सिंह,अखिलेश कुमार, ऋषिनारायन यादव और मनोज जायसवाल ने कहा कि समूचे दुद्धी ब्लॉक के अनेकों स्थानों पर मोहल्ला क्लास संचालित किए जा रहे हैं।सतत अनुश्रवण में कई शिक्षकों के बेहतरीन कार्य परिलक्षित हो रहे हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal