पंकज सिंह@sncurjanchalम्योरपुर विकास खण्ड के स्थानीय कस्बा में शनिवार को क्षेत्रीय लेखपाल सुरेन्द्र नाथ पाठक ने हवाईपट्टी विस्तारीकरण में 6 विस्थापितों का बन रहे आवासों का स्थलीय निरीक्षण किया आवास बनवा रही लाभार्थी प्रभावती देवी ने बताया कि पहला क़िस्त 44 हजार रुपये आया था उस पैसे से फाउंडेशन तथा चार फीट इट की जोड़ाई करा लिये पैसे के अभाव में हम लोग आगे कार्य नही लगाए है दूसरे क़िस्त की इंतजार में निर्माण कार्य रुका हुआ है ।क्षेत्रीय लेखपाल ने बताया की उपजिलाधिकारी के आदेश पर स्थलीय निरीक्षण करने आया हु आवास कार्य रूकने का सूचना उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है उच्चाधिकारियो ने खण्ड विकास अधिकारी से वार्ता कर दूसरे क़िस्त को जल्द मंगवाया जाएगा। वही इस मामले में ग्राम विकास अधिकारी सुनील यादव ने बताया कि 82 हजार रुपये दूसरा क़िस्त भेज दिया गया है तथा शौचालय बनवाने के लिये 6 हजार रुपये अलग से भेजा गया है आवास की कुल लगत 1 लाख 61 हजार रुपये का है स्वीकृत शासन द्वारा किया गया है तीसरा क़िस्त लेन्टर के समय भेजा जायेगा ।