म्योरपुर में 70 सफाई कर्मियों ने किया सामूहिक सफाई

प्लास्टिक के प्रयोग बन्द करने और डस्टबिन रखने का किया आह्वानपंकज सिंह@sncurjanchalम्योरपुर ब्लॉक के स्थानीय कस्बा स्थित बाजार और गलियों में शनिवार को सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजय सिंह के नेतृत्व में 70 सफाई कर्मियों के जरिये सामूहिक सफाई अभियान चला कर सफाई की गई और खेल,मैदान ,बाजार ,लीलासी मोड़ हवाई पट्टी रोड, अस्पताल रोड से कचरा और प्लास्टिक हटाया गया ।श्री सिंह ने दुकानदारो और आम रहवासियों का आह्वान किया कि वे प्लास्टिक का प्रयोग न करे।यह पर्यावरण ,और स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। कहा कि खुले में फलास्टिक फेकने से मिट्टी की सेहद खराब होती है। यह सालों तक सड़ता नही हैं।और खेतों में उपज पर असर डालता है।उन्होंने आह्वान किया कि सभी दुकानदार डस्टबिन रखे और साफ सफाई पर घ्यान रखे। उन्होंने ग्राम प्रधान ,व्यापारमंडल से भी आग्रह किया कि प्लास्टिक और कचरा खुले में न फेंके इसके लिए लोगो को जागरूक करें।फ़ोटो म्योरपुर में सामूहिक सफाई करते सफाई कर्मी

Translate »