समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| करीब डेढ़ वर्ष पूर्व लोकनिर्माण विभाग द्वारा करोड़ो रूपये लागत से बनवाएं गए दुद्धी- अमवार मार्ग ख़स्ताहाल हो चुकी है खजूरी में तो मार्ग पर एक से डेढ़ फीट के गढ्ढ़े बन चुके है ,इन गढ्ढों में भ्रम खाकर राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे है ,जिससे राहगीर कभी कभी जान भी गवां दे रहे विभागीय उदासीनता से सड़क निर्माण कराने के बाद इसकी मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा है ,जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्यापत है ,ग्रामीण सूर्यमणि , राकेश बृजेश , श्यामकिशोर आदि ने कहा कि सड़क बनवाकर ठीकेदार भूल गया जबकि सड़क की मेंटेनेंस नहीं होने से ग्रामीणों को उक्त मार्ग पर यात्रा करने में हमेशा भय बना रहता है|ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कर विभाग को निर्देशित कर सड़क की मरम्मत करवाये जाने की मांग किया है ,कहा कि अगर सड़क मररमत नहीं करवाई गई तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे|इस संदर्भ में अवर अभियंता सुखदेव प्रसाद ने कहा कि खजूरी के लोग घर का पानी सड़क पर गिरा रहे है जिससे सड़क खराब हो रही है ,सड़क को मरम्मत के लिए ठीकेदार को बोलता हूं और सड़क पर पानी गिराने वाले ग्रामीणों पर एफआईआर करवाता हूं ,समझाने पर वे मान नहीं रहे है|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal