2 महीने से खाली है नायब तहसीलदार का पद
समर जायसवाल-
(दुद्धी)सोनभद्र= तहसील मुख्यालय दुद्धी में इन दिनों नायब तहसीलदार की नियुक्ति न होने से तहसील के कार्य के साथ साथ वादकारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है । भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने बताया कि पूर्व में इस तहसील में दो नायब तहसीलदार पूर्वी और पश्चिमी थे लेकिन वर्तमान में 2 महीने से दोनों पद खाली होने से तहसील का कार्य प्रभावित हो रहा है और साथ में वादकारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है कई मामले जो नायब तहसीलदार निपटा देते थे उसे निपटाने में तहसीलदार या उपजिलाधिकारी महोदय को देखना पड़ रहा है जिससे अनावश्यक रूप से समय की बर्बादी हो रही हैं और लोगो को भी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं।भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने जिलाधिकारी महोदय से माँग किया है कि शासन स्तर से शीग्र वार्ता कर दो नायब तहसीलदार के पदों को भरा जाए ताकि तहसील क्षेत्र के लोगो का कार्य आसानी से हो सके।।