समर जायसवाल-

क्या आप के बच्चे परिषदीय विद्यालयों में नामांकित हैं ? यदि हाँ तो आप को इस कोरोना काल में भी चिंतित होने की जरूरत नहीं।जी हाँ ! इस विपत्ति काल में भी दुद्धी क्षेत्र के सिर्फ परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक ही आगे आकर आपके नौनिहालों की शिक्षा दीक्षा के लिए आपके ग्राम,आपके द्वार पर निरन्तर आकर बुलाकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं।मोहल्ला क्लास के माध्यम से संबंधित ग्रामों के शिक्षक निर्बाध रूप से शिक्षा दान में लगे हुए हैं।दुद्धी के उ0 प्रा0वि0 बघाडू में प्रधानाध्यापक मो0 इलियास व स0अ0 सुभाष यादव एवं अनुदेशक शिवनाथ,मॉडल इंग्लिश स्कूल दुधी प्रथम के अविनाश गुप्ता,कंपोजिट स्कूल गुलालझरिया में प्रधानाध्यापक ज्ञानचंद, शिक्षक देवमुनि,राजदेव, उ0 प्रा0वि0 कटौन्धी में अनुदेशक सुनीता गुप्ता,प्रा0 वि0 घाटपिण्डारी में शिक्षक भोलानाथ व शिक्षामित्र ज्योतिमा देवी,उ0 प्रा0वि0 डुमरडीहा मध्य में सुनील यादव, प्रा0वि0 घुटघुरिया (निमियाडीह)में रमेश यादव, प्रा0 वि0भुइयाबस्ती धनौरा में स0अ0 नीलम,स0अ0 नदीम पाशा आदि अनेकों शिक्षक, शिक्षिकाएं सतत शिक्षण कार्य में देखे जा सकते हैं।परिषदीय शिक्षकों के मोहल्ला क्लास से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal