कोविड 19 वैक्सीन के लिए प्रशासन ने चिन्हित किए 7 अस्पताल

समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| कोविड-19 वैक्सीन लगाए जाने को लेकर आज बुधवार को दोपहर में तहसील सभागार में खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, सीडीपीओ व स्वास्थ विभाग से जुड़े अधिकारियों की बैठक हुई ,बैठक की अध्यक्षता उप जिला अधिकारी रमेश कुमार ने किया |उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कोरोना महामारी जानलेवा बीमारी से निपटने के लिए आने वाले वैक्सीन किन-किन अस्पतालों में लगाए जाएंगे इस बाबत गान विचार विमर्श किया गया| बैठक में तय किया गया कि तहसील क्षेत्र के दुद्धी, बभनी , एनटीपीसी ,बीजपुर, एनटीपीसी, शक्तिनगर, एनटीपीसी ,अनपरा हिंडालको रेणुकूट तथा म्योरपुर आदि अस्पतालों में वैक्सिंग लगाए जाने के लिए अस्पतालों का चयन किया गया |उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि इन अस्पतालों में आने वाले कोरोना के वैक्सीन आम लोगों को लगाया जाएंगे उन्होंने बताया कि अभी वैक्सीन आया नहीं है वैक्सीन आने के बाद इन अस्पतालों में लगाया जाने हेतु चिन्हित किए गए हैं| बैठक में खंड विकास अधिकारी म्योरपुर प्रदीप पांडे, खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार, सीडीपीओ तथा स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे|

Translate »