अपडेट-दो ट्रैक्टर ट्राली खैर की लकड़ी सहित पांच आरोपी चढ़े वन कर्मियों के हत्थे

लकड़ी के अवैध कारोबारी या तो अपना धन्धा बन्द कर ले नही तो कार्यवाही के लिये तैयार रहे रेंजर राजेश सोनकर

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर रेज अंतर्गत कठौन्धी बिट में शनिवार रात्रि गस्त के दौरान वन कर्मियों की टीम को बड़ी सफलता मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार कठौन्धी बिट में पांच लकड़ी तस्कर कत्थे के तीन विशाल काय पेड़ काट करीब 14 बोटा बना उसे ले जाने के फिराक में वाहन की प्रतीक्षा कर रहे थे इसी दौरान वन कर्मियों की टीम जो घात लगाए बैठी थी ने तीन आरोपियों को धर दबोचा जिन्हें रेंज परिसर लाया गया तथा कड़ी पूछ ताछ की गई।

पूछ ताछ के दौरान आरोपियो ने कई चौकाने वाले तथ्य बताये जिसपर कार्यवाही करते हुए वन कर्मियों ने आरोपियों के गांव से दो ट्रेक्टर ट्राली खैर प्रजाति की लकड़ी तथा कुछ साखू व सागवान की लकड़ी बरामद कर रेंज परिसर ला सीज कर दिया गया आरोपियो के अनुसार उक्त कार्य बीजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव तथा दुद्धी थाना क्षेत्र निवासी एक ब्यक्ति द्वारा कराया जाता था वन कर्मी आरोपियो द्वारा दिये गए सुराग के अनुसार आगे की जांच की जा रही है म्योरपुर

वन क्षेत्रीय अधिकारी राजेश सोनकर ने बताया कि पकड़े गए लकड़ी तस्करों को आगाह करते हुए कहा कि मेरे क्षेत्र में लकड़ी के कारोबारी या तो अपना काम बन्द कर दे या कार्यवाही के लिये तैयार रहे

उन्होंने बताया कि पांचों आरोपियो के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है श्री सोनकर ने बताया कि रात्रि गस्त में डिप्टी रेंजर रेणूकोट दिप चन्द सोनकर, वन दरोगा विजेंद्र कुमार सिंह,शकील खान,वन रक्षक संजीव कुमार,गोविंद कुमार,श्याम लाल,सहित वाचर निगरानी कर रहे थे इसी दौरान पेड़ गिरने की

आवाज सुन चारो ओर से धेरेबन्दी कर मौके से तीन लोगों को तथा निसान देहि पर दो अन्य को गिरफ्तार किया गिरफ्तार ब्यक्तियो का नाम शिव कुमार गोड़ पुत्र बरियारी ,लाल चन्द पुत्र सोहर,कमलेश कुमार पुत्र भईया राम,संतोष पुत्र रामनन्दन, देवराज पुत्र रामेश्वर समस्त निवासी ग्राम पंचायत आरंगपानी टोला काशी कूड़ बताया जाता है।

Translate »