सोनभद्र।शहीद सरदार उधम सिंह जी की जयंती के शुभ अवसर पर इस वर्ष भी उत्सव ट्रस्ट द्वारा चिल्ड्रेन पार्क ओबरा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर- रक्तदान उत्सव “रंग दे बसंती” कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा शहीद सरदार उधम सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण, दीप प्रज्ज्वलन व राष्ट्रगान के साथ किया गया। सभी अतिथियों का बैज अलंकरण द्वारा सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि के रुप में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रोफ़ेसर डॉ विभा पाण्डेय जी, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट राजेंद्र ओडेड्रा जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनभद्र बार एसोसिएशन-सोनभद्र के पूर्व महामंत्री लालता प्रसाद पाण्डेय जी एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर उत्सव ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष देश के प्रसिद्ध मिमिक्री व हास्य कलाकार श्री अभय कुमार शर्मा जी व उत्सव ट्रस्ट के ट्रस्टी आशीष पाठक ने ब्लड डोनेशन के फायदे, जरूरतमंद लोगों के जीवन रक्षण के साथ-साथ शहीद उधम सिंह जी के जीवन संघर्ष, देश की स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी भूमिका व अपने लक्ष्य को पाने के प्रति उनकी दृढ़ता के बारे में विस्तार से बताया गया कि किस प्रकार उन्होंने जलियावाला बाग हत्याकांड का बदला अंग्रेज अफसर माइकल ओ डायर को लंदन में गोली मार कर लिया। रक्तदान के पश्चात सभी रक्तदानियों को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र व मैडल व अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
उत्सव ट्रस्ट के रक्तदान उत्सव- “रंग दे बसंती” में उत्सव ट्रस्ट के ओबरा के संरक्षक देवानंद मिश्र, संयोजक अभिषेक गुप्ता, अनिल शर्मा आदि ने रक्तदान किया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यूनिट-ओबरा के जवानों ने रक्तदान के इस महाकुम्भ में डिप्टी कमांडेंट राजेन्द्र ओडेड्रा के साथ पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया, साथ ही भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष मणिशंकर सिन्हा, महासचिव प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष मस्तराम मिश्र आदि लोग भी उपस्थित रहे। रक्तदान करने वालों में जितेंद्र कुमार सिंह, अनुराग सिंह, नरेश कुमार, राधा सिंह, प्रभात, त्रिभुवन सिंह, भारत भूषण, चौधरी रमेश, दयाराम गुर्जर, जितेंद्र श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार भारती, अभिषेक गुप्ता, अनिल कुमार शर्मा, संदीप पटेल, राहुल कुमार, मनोज कुमार दुबे, डॉक्टर उमाशंकर द्विवेदी, राजेंद्र ओडेड्रा, सत्यम सेठ, हर्ष कुमार, अभय कुमार वर्मा, अनिल कुमार गुप्ता, संदीप कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह, कृष्णा सिंह, वालेश कुमार मिश्र, आनंद कुमार जायसवाल, रीना पांडेय, देवानंद मिश्र, जन्मेजय जायसवाल, अमित जायसवाल, शशांक कुमार वर्मा, सुनील गिरी, समशेर आलम, संतोष कुमार सोनी, कृष्णकांत पाण्डेय, रवि केसरी, प्रदीप कुमार सिंह, राजेश प्रताप चौहान, आनंद शेखर मौर्य, विक्की वर्मा, मोहम्मद आसिफ, योगेश कुमार गिरी, वैभव सिंह, राजीव आदि ने रक्तदान किया। कुल 50 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया और 47 लोगों ने रक्तदान किया।
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ मानिक चंद गुप्ता जी ने रक्तदान से संबंधित भ्रांतियों से संबंधित लोगों के तमाम प्रश्नों के उत्तर दिए व काउंसलर रविन्द्र कुमार ने लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया, ब्लड बैंक कर्मचारी संतोष सिंह, उमेश कुमार, सुजीत, सुरजीत, अमित, परवेज आदि ने स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ कोविद-19 के प्रति सतर्कता व सुरक्षा बरतते हुए पूरी सावधानी से सोसल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए सफलतापूर्वक रक्तदान का कार्यक्रम संपन्न कराया।
कार्यक्रम का संचालन उत्सव ट्रस्ट के रक्तदान विभाग के निदेशक डॉक्टर अजय कुमार शर्मा जी ने किया। कार्यक्रम के संयोजक- कुंदन सिंह, रघुपति चौधरी, डॉ किशोर कुमार केसरी, डॉक्टर प्रभाकर सिंह, अनिकेत सिंह, कृष्ण कुमार पांडे, अभिषेक गुप्ता, डॉ संतोष जायसवाल, कुमारी रेणु द्वारा सफलता पूर्वक किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ किया गया।