म्योरपुर/पंकज सिंह
सामाजिक संस्थान बनवासी सेवा आश्रम द्वारा संचालित छात्रावास के 50 छात्रों और आश्रम अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को मुख्य चिकित्साधिकारी एस के उपाध्याय ने शुक्रवार की शाम मच्छरदानी वितरित किया । और आश्रम अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान आश्रम की मंत्री शुभा प्रेम ने ग्रामीणों अँचलों में हवा पानी मे फ्लोराईड की समस्या से अवगत कराया और बताया कि लोग फ्लोरोसिस की बीमारी से खाट पकड़ ले रहे है।कहा कि स्वाथ्य विभाग को पानी के साथ हवा में फ्लोराईड को लेकर उचित कदम उठाना चाहिए।सी एम ओ ने हवा में फ्लोराईड होने को लेकर आश्चर्य जताते हुए मामले की जानकारी से इनकार किया। मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी धीरेंद्र नारायण श्रीवास्तव, पण्डित अजय शेखर,डॉ विभा विमल सिंह ,प्रदीप सिंह,रेखाशर्मा , विन्दु,आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal