
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र के निर्देश में आज दिनांक 26.12.2020 को प्रभारी डॉयल-112 द्वारा बताया गया कि बुजुर्गों की हमदर्द बनने के लिये जनपदीय पुलिस द्वारा सवेरा योजना की शुरूआत की गयी हैं । इस योजना के तहत कोई भी बुजुर्ग डॉयल-112 नंबर पर काल करके अपना पंजीकरण करा सकता हैं तथा इस योजना के तहत जनपद में अब तक कुल-19450 बुजुर्गों द्वारा पंजीकरण कराया जा चुका हैं। पंजीकृत बुजुर्गों का पूरा रिकार्ड जनपदीय पुलिस के पास है तथा इनसे लगातार संपर्क बनाकर हाल-चाल भी लिया जा रहा हैं। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर ये अपनी ओर से डॉयल-112 पर फोन करके या थाना स्तर पर शिकायत करके पुलिस की सहायता लें करते हैं तथा सम्बन्धित पुलिस द्वारा शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जा रहा हैं। बुजुर्गों की हिफाजत के लिए पुलिस ने सवेरा योजना शुरूआत की थी। इसके तहत थाना पुलिस, पीआरवी द्वारा घर-घर जाकर एवं जन-चौपाल लगाकर स्थानीय लोगों जागरूक किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य बुजुर्गों का मेल मिलाप बनाए रखना तथा उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करना हैं ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal