पत्रकार ने लगाई प्रभारी मंत्री से गुहार

समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र|वाराणसी से प्रकाशित एक दैनिक अखबार के पत्रकार अनपरा निवासी विक्रम जीत सोढ़ी पुत्र स्व ताजिंद्र पाल निवासी औड़ी मोड़ अनपरा ने प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी को ज्ञापन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है|
दिए ज्ञापन के माध्यम से पत्रकार ने मंत्री श्री द्विवेदी को अवगत कराया कि एनसीएल बीना कोयला परियोजना में कार्यरत आउट सौर्सिंग कंपनी बीजीआर कंपनी के कार्यरत मैनेजर कार्तिकेय सिंह द्वारा नक्सलियों से संबंध बताकर उन्हें कटवा कर मरवा देने की धमकी दी गयी है ,मामले में अनपरा पुलिस ने आईपीसी 504 व 507के तहत मामला दर्ज करने के बाद भी उक्त मैनेजर के खिलाफ पुलिस ने अभी तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की है और ना ही अभियुक्त गिरफ्तारी हुई है|कार्तिकेय सिंह की धमकी से पत्रकार विक्रम सिंह का पूरा परिवार भयभीत है प्रार्थी डर से अपने घर से नही निकल पा रहा है।पत्रकार ने मामले में कथित की गिरफ्तारी की मांग की है| आरोप लगाया कि जिला प्रशासन इसमें हीलाहवाली कर रहा है|

Translate »