समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र| सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर गांव गांव में अलाव जलाकर किसानों को जुटाकर घेरा बनाकर समाजवादी किसान घेरा के तहत दुद्धी ब्लॉक के 37 सेक्टर में प्रत्येक सेक्टर से 2 से 4 स्थानों पर जाकर( जन चौपाल) समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम किया गया l समाजवादी दुद्धी विधानसभा सेक्टर पदाधिकारी व वरिष्ठ नेतागण इस कार्यक्रम को सफल बनाते हुए अपनी-अपनी क्षेत्रों में किसानों को समझाया कि सरकार द्वारा पारित किसान बिल जो किसान के हित में नहीं है को वापस करने की बात रखी l इस दौरान समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत दर्जनों स्थानों पर पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड मुख्य अतिथि के रूप में किसानों से मिले और कार्यक्रम में भाग लिया उसी तरह से विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष जुबेर आलम भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और अपनी बातों को रखा, रजखड़ ग्राम के कार्यक्रम का संयोजक और अगुवाई रमाशंकर गोंड सेक्टर पर्यवेक्षक ने किया| इसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विजय सिंह गोंड ने किसान हित में बात रखते हुए लोकल स्तर पर धान खरीदारी ना करने की बात कही जो किसान परेशान है किसान की धान खरीदारी नहीं हो पा रही है ओने पौने दाम में 10 से ₹12 किलो मजबूर होकर के किसान आढ़तियों के पास बेचने के लिए मजबूर है l इसी क्रम में उन्होंने बताया कि डीजल ,पेट्रोल ,बिजली बिल बहुत महंगी हो गई जिससे किसान आज परेशान है l आज पूरे भारत कि किसान दिल्ली में आज 28 दिन से इस कड़कड़ाती ठंड में आंदोलित है लेकिन इस सरकार के कान में जूं नहीं रेंग रही है काफी किसानों का कड़कड़ाती ठंड में निधन भी हो गया| विजय सिंह गोंड ने कहा कि आज किसानों को खाद बीज समय पर नहीं मिलता l खाद का रेट महंगा कर दिया गया और 5 किलो यूरिया बोरे के अंदर से गायब हो गया जो 50 किलो का बोरा 45 किलो हो गया l तथा इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में जुबेर आलम विधानसभा अध्यक्ष ने बोलते हुए कहा कि किसान परेशान है किसानों का धान खरीदारी नहीं की जा रही है साथ ही साथ करोना कॉल दिखा करके किसानों को दिन -दिन भर खाद के लिए दौड़ाया गया और उस कड़कड़ाती धूप में खड़ा मजबूर होकर के दिन दिन भर लाठी डंडा खाकर के 4 बोरा के जगह 1बोरा मिला और बाकी ब्लैक कर दिया गयाl आज चीनी, मिट्टी का तेल सरकारी राशन दुकानों से गायब कर दिया गया|कार्यक्रम के दौरान दुद्धी ब्लाक के मनबसा ग्राम ,गुलालझरिया ग्राम, रजखड़ग्राम, दुमहान ग्राम, तथा दर्जनों ग्राम में जन चौपाल लगाकर किसानों को जागृत किया गया| l