डीसीएफ में हुआ किसान सम्मान दिवस का आयोजन ।।

समर जायसवाल-

(दुद्धी)सोनभद्र= स्थानीय डीसीएफ प्रांगण में सहकारिता विभाग द्वारा किसान सम्मान दिवस का आयोजन देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर आयोजित किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विपिन बिहारी व अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रहरि ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।सभी किसान भाइयों द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। किसानों को गुलाब का पुष्प देकर उनका सम्मान किया गया। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा देश के सभी किसान भाइयों को सम्बोधित बाते लाइव प्रसारण सभी किसानों ने देखा व सुना। दुद्धी सहकारी फेडरेशन लिमिटेड(डीसीएफ) व क्रय विक्रय समिति दुद्धी व जिलासहकारी बैंक के सहयोग से इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया।।इस अवसर पर डीसीएफ के डायरेक्टर संजय कुमार तिवारी, रामभगत यादव, अयोध्या प्रसाद , रुद्राणी देवी, मुरलीधर, क्रय विक्रय के डायरेक्टर कमलेश सिंह कमल, सहित अपर जिला सहकारी अधिकारी यशवीर सिंह,विभूति गुप्ता जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक राजेश सिंह, पूर्व सचिव विंध्यवासिनी प्रसाद, पंकज गोस्वामी,सोहराब खान सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।। कार्यक्रम का संचालन क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष रामेश्वर रॉय ने किया।।

Translate »