— ऑनलाइन प्रोफेशनल सर्किल प्रतियोगिता में एनटीपीसी के रिहंद ,विंध्याचल टांडा , ऊंचाहार , सिंगरौली एवं औरैया की कुल 18 टीमों नें अपनी-अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराई |
रामजियावन गुप्ता/ बीजपुर (सोनभद्र) । 18वी उत्तरी क्षेत्र प्रोफेशनल सर्किल प्रतियोगिता का आयोजन कोविड -19 के कारण मंगलवार को ऑनलाइन आयोजित की गयी | प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कार्यकारी निदेशक ( रिहंद ) बालाजी आयंगर नें परंपरागत ढंग से किया | प्रतियोगिता में एनटीपीसी रिहंद स्टेशन की कुल तीन टीमों ने भाग लिया था | जिसमे रिहंद स्टेशन के टीएसी, ईएमजी एवं एडीएम विभाग की संयुक्त टीम ‘प्रयास’ नें उत्कृष्ठ प्रदर्शन करके अव्वल स्थान पर कब्जा जमाने में कामयाब रही | साथ ही साथ रिहंद के उदय एवं उद्भव टीम को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ | रिहंद स्टेशन के इस उपलब्धि पर कार्यकारी निदेशक श्री आयंगर नें टीम के सदस्यों को बधाई देते हुये प्रसन्नता ज़ाहिर की है |
18वीं उत्तरी क्षेत्र प्रोफेशनल सर्किल प्रतियोगिता में एनटीपीसी रिहंद, विंध्याचल, ऊंचाहार, टांडा, औरैया एवं सिंगरौली की कुल 18 टीमों ने भाग लिया |जिसमे निर्णायक मण्डल नें रिहंद के प्रयास टीम को प्रथम सिंगरौली के चिकित्सा विभाग की टीम संजीवनी को द्वितीय तथा सिंगरौली के सी एंड आई विभाग की प्रोडिगी टीम को तृतीय स्थान का विजेता घोषित किया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal