बीटीएपी वैगन के माध्यम से एनटीपीसी रिहंद से मैहर को भेजी गयी राख़ की दूसरी खेप

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र )। एनटीपीसी रिहंद द्वारा इसी माह बीटीएपी वैगन के माध्यम से दिनांक 09.12.2020 को पहली बार राख़ एनटीपीसी दादरी को भेजकर देश में राख़ उपयोगिता के एक नए आयाम को स्थापित किया था | इसी कड़ी में एनटीपीसी रिहंद ने बिरला कॉर्पोरेशन के साथ हुए अनुबंध के अंतर्गत 51 बीटीएपी वैगनों के माध्यम से राख़ की दूसरी खेप बिरला कॉर्पोरेशन के मैहर ( मध्य प्रदेश ) में दिनांक 22.12.2020 को भेजकर राख़ उपयोगिता को बढ़ाने हेतु एक नया क्षेत्र स्थापित किया है |

बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित महाप्रबंधक (ओ एंड एम ) के एन रेड्डी ने हरी झंडी दिखा कर बीटीएपी वैगन को बिरला ग्रुप मैहर के लिए रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कॉर्पोरेट राख़ मैनेजमेंट के महाप्रबंधक बी बी चुग, रिहंद स्टेशन के महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण कोविड़ -19 के कारण सामाजिक दूरियों का अनुपालन करते हुये उपस्थित थे |

Translate »