मा०विधायक हरी राम चेरो व उप जिलाधिकारी रमेश कुमार के अध्यक्षता में रजखड़ में लगाया जन चौपाल , ग्रामीणों की सुनी समस्या ,किया जागरूक

समर जायसवाल-

दुद्धी- आज ग्राम रजखड़ में मा०विधायक श्री हरी राम चेरो व उप जिलाधिकारी रमेश कुमार के अध्यक्षता में जन चौपाल का आयोजन किया गया । साथ ही साथ शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में चल रहे अविवादित वरासत अभियान का भी शुभारंभ किया गया ।

उप जिलाधिकारी रमेश कुमार द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है  जिसमें की ग्रामीणों को वरासत ऑनलाइन / ऑफलाइन फार्मो के माध्यम से नियमानुसार किया जाना है । इसके अतिरिक्त उक्त चौपाल में कई अन्य समस्याओं से ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया । जिसके सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी रमेश कुमार द्वारा यह अवगत कराया गया कि हम जनता के परेशानी को दूर करने हेतु प्रतिबध्द है । किसी प्रकार की जन समस्या अगर उनके सज्ञान में आती है तो उसे नियमानुसार हल मेरे द्वारा किया जाएगा।इस मौके पर दुमहान ग्राम प्रधान व अपना दल एस के विधानसभा अध्यक्ष रामसुरेश कुशवाहा ,प्रधान प्रतिनिधि विंध्याचल प्रसाद , ग्राम प्रधान विद्यावती देवी , संतोष मौर्य, बृजेश कुशवाहा , रुकसाना खानम ,डॉ विनय श्रीवास्तव , गौरीशंकर , पारस नाथ , राजमन के साथ सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें|कार्यकाल का संचालन लेखपाल तेजप्रताप मौर्या ने किया|इस दौरान राजस्व विभाग की टीम ने  अविवादित वरासत के कुल 12 फार्म भरवाकर जमा किया|

Translate »