राज्य विद्युत परिषद जे ई  संगठन उ0प्र0 की शाखा अनपरा परियोजना के द्वारा संगठन के 75वें स्थापना दिवस (हीरक जयंती) को ’’संकल्प दिवस’’ के रूप में मनया

अनपरा।राज्य विद्युत परिशद जूनियर इंजीनियर संगठन, उ0प्र0 की शाखा अनपरा परियोजा के द्वारा संगठन के 75वें स्थापना दिवस (हीरक जयंती) को ’’संकल्प दिवस’’ के रूप में हर्षोल्लास मनाया गया ।

बताते चले कि राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन, उ0 प्र0 की शाखा अनपरा परियोजना के द्वारा संगठन के 75वें स्थापना दिवस (हीरक जयंती) को ’संकल्प दिवस’ के रूप में परियोजना प्रेक्षागृह, अनपरा परियोजना में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अनपरा तापीय परियोजना से महाप्रबन्धक ’द’ तापीय परियोजना इं0 मनोज कुमार सचान तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में 1- महाप्रबन्धक ’अ’ तापीय परियोजना के इं0 आर0 के0 तिवारी, 2-अधीक्षण अभियन्ता-मुख्यालय इं0 कर्मेन्द्र सिंह, 3- अधीक्षण अभियन्ता- जानपद इं0 डी पी पांडे, संगठन अनपरा शाखा के संरक्षक रहे सेवानिवृत इं0 साहूराम चौहान , 5- संगठन के केन्द्रीय संगठन सचिव(उनिलि) इं0 लोकपति तिवारी, 6- संगठन के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष(उनिलि) इं0 कृश्ण कुमार पांडे की गरिमामयी उपस्थित रही। इसके अतरिक्त क्षेत्रीय सम्मानित पत्रकार बन्धुओ के साथ परियोजना में विभिन्न संवर्ग-संगठन जैसे अभियंता संघ, अधिकारी एसोसिएशन, प्राविधिक कर्मचारी संघ, विद्युत कर्मचारी संघ, विद्युत मजदूर संघ, ताप विद्युत मजदूर संघ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, हाइड्रो इलैक्ट्रिक एम्पलाइज यूनियन, उ0 प्र0 बिजली बोर्ड इम्पलाइज यूनियन, कार्यालय कार्मिक संघ, थर्मल कान्ट्रेक्ट एसो0, विद्युत कर्मचारी मौर्चा संगठन आदि के अध्यक्ष/सचिव भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियो का स्वागत इं0 आषुतोश द्विवेदी, इं0 गिरीजेश सिंह, इं0 मनोज कुमार दुबे, इं0 मनोज कुमार पाल ने माल्यार्पण करके एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। इं0 नवीन चावला एवं इं0 आषुतोश द्विवेदी द्वारा पत्रकार बन्धुओ का स्वागत एवं उनको स्थान ग्रहण कराया गया। इस सभा की अध्यक्षता परियोजना अध्यक्ष इं0 हरिषंकर चौधरी, मंच का संचालन इं0 सत्यम यादव, इं0 सचिन कनौजिया, इं0 मोहित यादव द्वारा किया गया। सभा को सफल बनाने में इं0 नित्यानन्द, इं0 इं0 आवेश यादव, इं0 सचिनराज, इं0 धमेंन्द्र सिंह यादव, इं0 इं0 मनेन्द्र यादव, इं0 प्रवीण कुमार राय, इं0 पुश्पेन्द्र कुमार,इं0 अमित कुमार पटेल, इं0 ज्ञानेन्द्र पटेल, इं0 अर्पत कुमार जायशवाल इं0 अमरकान्त तिवारी, इं0 लक्ष्मी नारायण, इं0 विजय कुमार चौरसिया, इं0 अमरनाथ सिंह मौर्य आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।मंच से ताप विद्युत संघ से शारदा प्रसाद, बिजली कर्मचारी संघ से सुशील श्रीवास्तव, मौर्चा संगठन से आर0 एन0 तिवारी, विद्युत मजदूर संगठन से मनोज सिंह, सीटू से विषम्भर सिंह, ने संगठन को उनकी हीरक जयंती की सफलता और भव्यता के लिये बधाई दी। संगठन की अनपरा शाखा के लेखानिरीक्षक और मंच संचालन का कार्य देख रहे इं0 सचिन कनौजिया द्वारा संगठन के इतिहास पर प्रकाश डाला गया।इं0 नित्यानन्द सिंह, संगठन के संरक्षक सेवानिवृत इं0 साहूराम चौहान द्वारा मंच से सभा को सम्बोधित करते हुए सभा में संगठन की हीरक जयंती को संकल्प दिवस के रूप में मनाने के उत्साह में अपने आर्षिवचनो, नारे लगाकर वृद्वि की। इं0 कर्मेन्द्र सिंह जी द्वारा संगठन से जुड़ने, संगठन की शक्ति को बनाये रखने की बात कही गई। सी0आई0एस0एफ0 के कमांडेंट डी0 के0 सिंह जी के द्वारा सभा में बैठे इंजीनियर बंधुओ को बिजली विभाग के अभियन्ता होने पर गर्व महसूस करने की बात कही गई। सरकार द्वारा सरकारी एजेंसियो के निजीकरण को रोकने हेतु लाभ के निगम में बने रहने और इसके लिये प्रतिस्पर्धा में बने रहने हेतु जूनियर से अधिकारीगण तक अपना बेस्ट देने की बात कही। वक्ताओ के द्वारा मंच की भव्यता की सराहना करने के साथ-साथ ऊर्जा क्षेत्र की चुनौतियो, संवर्ग की केन्द्रीय एवं स्थानीय समस्याओ पर चर्चा, व्यवस्था सुधार एवं कार्य दायित्वो के निर्वहन में आ रही कठिनाईयों पर चर्चा, सकारात्मक विचार विमर्ष प्रस्तुत किये गये। सभा के मुख्य अतिथि इं0 मनोज कुमार सचान जी द्वारा हीरक जयंती को अनपरा परियोजना में मनाने हेतु हर्श व्यक्त किया गया। साथ ही भविश्य में रीनिवल एनर्जी की ओर बड़ते हुए देश से उत्पन्न परिस्थितीयो में थर्मल प्लांट के परिचालन में आने वाली चुनौतियो से अवगत कराते हुए संगठन के सभी सदस्य, परियोजना कार्मिको से सहयोग की, साथ कार्य करने की बात किया। साथ ही संगठन द्वारा उन्हे संवर्ग सम्बंधित दिये गये मांग पत्र पर मुख्यमहाप्रबंधक जी के माध्यम से निदान कराने की बात कही।सभा के अंत में सभा की अध्यक्षता कर रहे परियोजना अध्यक्ष इं0 हरिषंकर चौधरी जी द्वारा सभा में उपस्थित अतिथियो, संगठन की हीरक जयंती पर आयोजित संकल्प दिवस को सफल बनाने हेतु कार्य कर रहे सभी संगठन के समर्पित कार्यकर्ताओ को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।संगठन के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर संगठन का संक्षिप्त इतिहास–15 सितम्बर 1946 को निर्मित संगठन यूपी हाईडल इंजीनियर (हाइड्रा े-इलैक्ट्रिक) सबआर्डिनेट एसोषिएसन जो बाद में यू0पी0एस0ई0बी0 के गठन के पष्चात राज्य विद्युत परिशद जूनियर इंजीनियर संगठन, उ0 प्र0 के नाम से जाना गया।19 मार्च 1978 में राजधानी मुख्यालय लखनऊ में हो रहे वार्शिक अधिवेषन में छल से पारित प्रस्ताव का लाभ उठाकर तत्कालीन उ0प्र0 राज्य विद्युत परिशद के षिखर ऊर्जा प्रबंधन द्वारा संगठन राज्य विद्युत परिशद जूनियर इंजीनियर संगठन, उ0 प्र0 का नाम परिवर्तित करके बिजली मजदूर संगठन उ0प्र0 कर दिये जाने का परिशदादेष पारित कर दिया तो इस चुनौती को स्वीकार कर हमारे तत्कालीन विद्वान मनीशियों एवं हजारो की संख्या में संगठन के समर्पित कार्यकर्ताओ ने बोर्ड के इस कूटरचित निर्णय का खुला विरोध किया गया एवं संगठन का नाम राज्य विद्युत परिशद जूनियर इंजीनियर संगठन, उ0 प्र0 बनाये रखने के लिये सड़को पर आंदोलन करने को बाध्य हुए।संगठन के मान्यता की पुर्नबहाली की मॉग कर रहे इस भीड़ का नेतृत्व संगठन के अत्यंत प्रखर विद्वान एवं ओजस्वी वक्ता रहे संगठन रत्न इं0 यज्ञेष्वर दत्त षर्मा कर रहे थे। संगठन के समर्पित पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ ने हिम्मत हारे बिना संघर्श जारी रखा एवं लम्बे संधशोद्य के पष्चात 20.12.1978 को संगठन के नाम राज्य विद्युत परिशद जूनियर इंजीनियर संगठन, उ0 प्र0 के स्थायी पुर्नबहाली का आदेश जारी हुआ।इस प्रकार उपरोक्त दिवस हम सभी के लिये सदैव स्मृतियो में बनाये व संजोये रखने के लिये बड़े ही हर्शोल्लास एवं भव्यता से मनाये जाने की एक परम्परा रही है।

Translate »