रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) कोविड-19 महामारी के मद्देनजर उपभोक्ताओं की समस्या का निराकरण हेतु बिजली विभाग ने 20 दिसम्बर रविवार को न्याय पंचायत जरहा के बकरिहवा में महामेगा कैम्प का आयोजन किया हैं। जिसमे बिल गड़बड़ सुधार, मीटर सबंधित समस्या आदि का मौके पर निस्तारण किया जाएगा। अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया कि कैम्प में नवंबर तक के बिलो में लगे व्याज पर 100%तक कि छूट दी जाएगी जिसके लिए उपभोक्ता अपना मीटर नम्बर,मीटर का कागजात, मीटर रीडिंग,विद्युत कनेक्शन नम्बर व बिजली बिल साथ में लेकर आये। इस अवसर पर बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपलब्ध रहेंगे जिससे उपभोक्ताओं की किसी भी समस्या का निदान किया जा सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal