भाजपा सरकार में कार्यकर्ताओं का हो रहा उत्पीड़न ,अधिकारी मौन

समर जायसवाल-

अधिकारियों की मनमानी , सरकार की हो रही बदनामी


सरकार को बदनाम करने का किया जा रहा कुत्सित प्रयास

(दुद्धी)सोनभद्र= रिहन्द सुपर थर्मल पावर परियोजना रिहन्द नगर बीजपुर के विस्थापित परिवारों को आवास हेतु पुनर्वास पट्टा की भूमि तत्समय दुद्धी के परगनाधिकारी द्वारा निर्धारित कर आवंटित किया गया था जिसमे 437 रामलल्लू पुत्र गनपत, 438 रामजी पुत्र शंखू, 465 मानमति पत्नी जमुना 469 रिचकी पत्नी रामचरित्र 470 रुक्मणी पत्नी गंगा राम को आवंटित है465 ,469 व 470 जमुना गुप्ता व उनके परिवार से सम्बंधित है जमुना गुप्ता व उनके परिवार के लोग अपने अपने पट्टे पर काबिज दाखिल है अब उनकी कुदृष्टि रामलल्लू पुत्र गनपत प्लाट संख्या 437 व रामजी पुत्र संखू प्लाट संख्या 438 पर पड़ी हुई है जबकि इस बात की पुष्टि लेखपाल , थानाध्यक्ष मौके पर जाकर कर चुके हैं कि 437 व 438 जमुना गुप्ता व उनके परिवार के किसी सम्बन्धी की नही है, लेकिन कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से जमुना गुप्ता को 437 व 438 पर कब्जा कराने का प्रयास किया जा रहा है जिसकी सफाई मजदूरों के द्वारा आज कराई जा रही हैं इससे आर्थिक रूप से कमजोर रामलल्लू व रामजी के परिवार के लोग भयभीत है कि अपने प्लाट पर पैसे के दम पर कब्जा न कर ले उनका कहना है कि यदि हमलोगों के पास पैसा होता तो हमलोग भी अपना मकान बनवा लिए होते लेकिन धनाभाव के कारण उक्त लोगो की नजर 437 व 438 नम्बर प्लाट पर पड़ी है।इस सन्दर्भ में तहसील दिवस में भी पत्र दिया गया है।।परिवार के लोगो ने जिलाधिकारी महोदय से गुहार लगायी है कि इस मामले में हस्तक्षेप कर कब्जा करने के प्रयास को रोका जाए जिससे सरकार की बदनामी न हो।

Translate »