(रामजियावन गुप्ता)
* भीषण ठंड में बिजली बगैर आमजन जीवन अस्तव्यस्त
बीजपुर(सोनभद्र)पिपरी पावरहाउस से म्योरपुर , नधिरा , बभनी , बीजपुर के सब स्टेशन को दी जाने वाली बिजली के उपकरण में फिर से खराबी आने के कारण शुक्रवार की रात से सभी चारो सबस्टेशन की आपूर्ति बंद पड़ी है। आपूर्ति बदहाल होने के कारण चारो सबस्टेशन से सम्बद्ध सैकड़ों गाँवों में अंधेरा पसरा पड़ा है। गौरतलब हो कि अभी पिछले दो दिन पहले भी 33 हजार की लाइन में फाल्ट के कारण तीन दिन तक इलाके में अंधेरा पसरा पड़ा था। बताया जाता है कि आएदिन फाल्ट के चलते लाइनमैन सहित बिजली उपभोक्ता त्रस्त हो गए हैं आएदिन फाल्ट के पीछे जर्जर उपकरण मुख्य वजह बताया जा रहा है। सूत्रों पर भरोसा करें तो जर्जर उपकरण और बार बार फाल्ट से बिभागीय अधिकारियों की अच्छी खासी कमाई होती है यही कारण है कि लम्बे अर्से से जर्जर उपकरण को बदलने में बिभाग रुचि नही ले रहा। इसबाबत जेई महेश कुमार से फोन पर बात करने की कोशिश की गई लेकिन फोन नाट रिचेबल होने के कारण फाल्ट के वजह की जानकारी नही हो सकी। उप केंद्र पर तैनात एसएसओ से जानकारी लेने पर बताया गया कि नधिरा से म्योरपुर डोंगिया नाला तक 22 किलो मीटर पेट्रोलिंग कराया जा रहा है फाल्ट कहाँ हुआ है अभी तक लोगों को सटीक जानकारी नही है फाल्ट दुरुस्त होने तक आपूर्ति बंद रहेगी। इसबाबत अधिशासी अभियंता सुभेन्दू शाह से जब जानकारी ली गयी तो उन्हों ने कहा कि रात में फाल्ट हुआ है लाइनमैन लगाए गए हैं जल्द ठीक करा कर आपूर्ति बहाल की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal