सड़क दुर्घटना में घायल वरिष्ट लिपिक की मौत ,तुर्रा जीआईसी में थे तैनात


अज्ञात वाहन की हेडलाइट की चमक से धोखा खाकर अनियत्रित बाइक सवार गिरे

दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के महुअरिया गांव में रात्रि 11 बजे एक अज्ञात वाहन के हेडलाइट की चमक से शादी कार्यक्रम में शामिल हो वापस आ रहें तुर्रा जीआईसी में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक बाइक से अनियंत्रित होकर गिर पड़े जिससे बाइक चालक उनके पुत्र समेत वे गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना मिलते रिस्तेदारों ने उन्हें निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया ,जहां चिकित्सक ने पिता को मृत घोषित कर दिया|मृतक जीआईसी तुर्रा में वरिष्ठ लिपिक पद पर कार्यरत थे|
प्राप्त जानकारी के अनुसार तुर्रा जीआईसी में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक रोहित राम 58 वर्ष पुत्र सूबेदार ग्राम निवासी मनबसा थाना दुद्धी व उनका बेटा पवन कुमार 25 पुनर्वास महुअरिया में किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे ,कार्यक्रम में शरीक होने के बाद बाप व बेटे अपने निजी बाइक होण्डा साइन से मनबसा वापस जो रहे थे ,कि रास्ते मे एक सामने से आ रहे वाहन की है हाई बीम लाइट पड़ी और वे अनियंत्रित होकर गिर पड़े जिससे बाइक पर पिछले सीट पर बैठे पिता रोहित राम गंभीर रूप से घायल हो गए वही चालक बेटे को भी चोट आई ,बेटे ने रिस्तेदारों को घटना की सूचना दी ,आनन फानन में मौके पर पहुँचे रिस्तेदारों ने दोनों घायलों को दुद्धी अस्पताल भर्ती कराया जहां चिकित्सक डॉ सत्येंद्र कुमाए ने रोहित राम को मृत घोषित कर दिया ,वहीं उनका बेटा का प्राथमिक उपचार किया जिसका हालत ठीक है| इसकी सूचना अस्पताल के मेमो पर दुद्धी कोतवाली को भेज दी गयी ,वही सूचना पर आज सुबह अस्पताल परिसर में परिजनों की भीड़ पहुँचने लगी और लोग व महिलाएं दहाड़े मार कर रोने लगे|

Translate »