किसानों के धान सत्यापन के लापरवाही के मामले में लेखपाल निलंबित

समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र|तहसील क्षेत्र के किसानों के धान के सत्यापन में लापरवाही बरतने के मामले मिली शिकायत के मामले में उप जिलाधिकारी ने आज दोपहर में तहसील क्षेत्र के सागोबांध गांव में स्वयं पहुंचकर गांव में चौपाल लगाकर गांव के किसानों के धान सत्यापन के मामले में मौके पर जांच किया|जिसमें गांव के लेखपाल के द्वारा किसानों के धान सत्यापन न किए जाने का मामला सामने आया उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने गांव में जन चौपाल लगाकर गांव के किसानों की समस्याएं सुनी तो गांव के लेखपाल द्वारा किसानों के धान के सत्यापन ना किए जाने का मामला प्रमुख रूप से मुद्दा छाया रहा|

कई किसानों के खतौनी से मिलान कर जांच किया तो मामला सही पाया इस पर उपजिलाधिकारी ने सागोबांध गांव के हल्का लेखपाल कुंदन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं किसानों के धान सत्यापन के मामले में उप जिलाधिकारी के कार्यवाही से लेखपालों में हड़कंप मच गया गांव में लगे जन चौपाल में किसानों ने उप जिलाधिकारी को बताया कि गांव में धान क्रय केंद्र ना होने से किसानों को धान बेचने में काफी दूर जाकर बेचना पड़ता है जिससे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है यहां से बरवाटोला धान क्रय केंद्र पर जाकर किसानों को धान बेचना पड़ता है जो यहां से काफी दूर है उप जिलाधिकारी ने किसानों को भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही अधिकारियों से बात कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा जन चौपाल में मानसिक रोगी मनोज कुमार ने स्वयं चौपाल में आकर उप जिलाधिकारी से मिलकर पेंशन सहायता दिलाए जाने की बाबत प्रार्थना पत्र दिया इस पर उप जिलाधिकारी ने संबंधित मानसिक रोगी तो भरोसा दिलाया कि उनकी सहायता हर संभव किया जाएगा उपजिलाधिकारी ने गांव में ग्राम प्रधान के द्वारा किए गए विकास कार्यो की भी समीक्षा की और सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रगति के बारे में जानकारी ली और अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा कराए जाने का निर्देश दिया|उप जिलाधिकारी ने गांव में विकलांग विधवा वृद्धा पेंशन आदि की भी समीक्षा की|

Translate »