समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने आज तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवो में स्थित परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया| उन्होंने प्राथमिक विद्यालय हथवानी प्रथम व द्वितीय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय हथवानी ,प्राथमिक विद्यालय साऊडीह तथा प्राथमिक विद्यालय बीड़र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया|

इस दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय हथवानी के प्रधानाध्यापक संजय श्रीवास्तव व अनुदेशक नीरज यादव अनुपस्थित रहे। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय बीड़र की सहायक अध्यापिका नूर अफशा अनुपस्थित मिली| उपजिलाधिकारी ने बताया कि इन लापरवाह अध्यापकों के खिलाफ कार्यवाही हेतु बीएसए को पत्र लिखा जा रहा है। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में कायाकल्प, शौचालय निर्माण साफ-सफाई प्रेरणा एप्प ,ई पाठशाला दीक्षा एप के द्वारा पढ़ाई और प्रशिक्षण की समीक्षा की गई तथा स्वेटर वितरण और ड्रेस वितरण की समीक्षा की गई| जिन विद्यालयों में अभी भी वितरण पूर्ण नहीं किया गया है उन विद्यालयों में तीन दिवस में ड्रेस और स्वेटर वितरण का कार्य पूरा कर खंड शिक्षा अधिकारी से आख्या प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal