बीजपुर(रामजियावन गुप्ता ) | वैश्विक महामारी कोविड -19 के कारण वर्ष 2020 के उत्तरी क्षेत्र गुणवत्ता चक्र सम्मेलन का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुरुवार को आयोजित किया गया| उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय एनटीपीसी लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित 22वें क्षेत्रीय गुणवत्ता चक्र सम्मेलन 2020 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल 18 टीमों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज करा कर प्रदर्शन किया |जिसमे एनटीपीसी रिहंद स्टेशन का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा | इस उपलब्धि पर कार्यकारी निदेशक (रिहंद) बालाजी आयंगर ने टीम लीडर व अन्य सदस्यों को बधाइयाँ देते हुये प्रशन्नता जाहीर की |
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 18 टीमों में एनटीपीसी रिहंद स्टेशन की कुल 3 टीमों ने भाग लिया था| जिसमे निर्णायक मंडली के मूल्यांकन के आधार पर सी एच पी विभाग की ब्लैक डायमंड टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये इस सम्मेलन मे दूसरे स्थान पर कब्जा जमाने में कामयाब रही | इस टीम नें कंपनी स्तर के सम्मेलन में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित भी किया | टीम फेसिलेटर की भूमिका का निर्वहन गौरव जैन ने निभाई जबकि लीडर राजेंद्र कुमार व डिप्टी लीडर एस विश्वकर्मा रहे | टीम के अन्य सदस्यों में राजेंद्र प्रसाद ,सूरज विश्वकर्मा एवं जितेंद्र निषाद शामिल थे |