बीजपुर (रामजियावन गुप्ता ) | एनटीपीसी रिहंद स्टेशन में एक विशेष सुरक्षा संवाद का आयोजन किया गया। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित ,कार्यकारी निदेशक (रिहंद) बालाजी आयंगर ने उपस्थित टीमों को संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षा हमारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय अर्थात सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह हमारी सामूहिक ज़िम्मेदारी है कि संस्थान के लिए काम करने वाले प्रत्येक कर्मी की परिसर में प्रवेश लेने , चेहरे पर मुस्कान और संतोष के साथ उसकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाए। उन्होने नियमित रूप से पेपटॉक और टूल-बॉक्स-टॉक को महत्वपूर्ण बताते हुए इसे नियमित रूप से आयोजित करने पर ज़ोर दिया। इसके अलावा हर कर्मी को समय-समय पर उसके कार्यानुरूप प्रशिक्षण और कार्य-दिशानिर्देश उसके समझ योग्य एवं आसान भाषा में दिया जाना भी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। उन्होने वाहन चलाते समय मोबाइल के उपयोग को खतरनाक बताते हुए तत्काल प्रभाव से ऐसा न करने का आह्वान किया।
इसके पूर्व कार्यकारी निदेशक श्री आयंगर ने माननीय अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा लॉन्च किए गए नए सुरक्षा एप 2.0 के बारे में विस्तार से बात करते हुए सभी से जल्द से जल्द इसे अपने मोबाइल फोन में लोड करने और इस्तेमाल करने का आग्रह किया। विषय पर बात करते हुए उन्होने कहा कि हम जितना अधिक से अधिक असुरक्षित गतिविधियों, अवस्थाओं और नियमित श्रेणी की घटनाओं को दर्जकर उनपर समय रहते कार्यवाही करेंगे उतना ही तेजी से हम एक बेहतर एवं सुरक्षित कार्य-संस्कृति की ओर कदम बढ़ाएंगे। एप की विशेषताओं के बारे में आगे बताते हुए कहा कि एनटीपीसी में यह कंपनी का एक प्रणाली दिशा में एक अच्छा कदम है।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रबन्धक (सुरक्षा) मुकेश कुमार ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि सुरक्षा हमारी मूल मान्यताओं में शामिल है और हमें पूर्ण दृढ़ता और विश्वास के साथ इस दिशा में आगे बढ़ना है। कार्यक्रम में महाप्रबंधक(अनुरक्षण) एस श्रीकृष्णा, महाप्रबंधक (प्रचालन) असेश कुमार चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक(अनुरक्षण योजना) कैलाश चंद्र त्रिपाठी, विभागाध्यक्षगण और एनटीपीसी कर्मी उपस्थित रहें। श्री कुमार के धन्यवाद ज्ञापन द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal