बीजपुर (रामजियावन गुप्ता) । एनटीपीसी रिहंद स्टेशन एक तरफ जहां पूर्व में राख़ उपयोग के लिए एक से बढ़कर एक प्रयास करता चला आ रहा है वही पर बुधवार को एनटीपीसी रिहंद ने राख उपयोग के लिए एक नया प्रयास किया है| इस नये प्रयास के तहत रिहंद स्टेशन द्वारा एनटीपीसी दादरी के लिए बीटीएपी वैगन के माध्यम से राख़ की पहली खेप भेजी गयी है| इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कार्यकारी निदेशक (रिहंद ) बालाजी आयंगर ने हरी झंडी दिखाकर बीटीएपी वैगन को एनटीपीसी दादरी के लिए रवाना किया | जो कि एनटीपीसी रिहंद का ट्रेन द्वारा राख़ भेजने का एक नया प्रयास है |
जो राख़ बीटीएपी वैगन के माध्यम से एनटीपीसी दादरी को भेजी जा रही है उसे दादरी एकत्र कर के आवश्यकतानुसार विभिन्न स्थानों को भेजेगा |
उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस श्री कृष्णा ,महाप्रबंधक ( प्रचालन ) ए के चट्टोपाध्याय ,महाप्रबंधक (एफ एम ) एम रमेश, महाप्रबंधक (एम टी पी ) के सी त्रिपाठी, धन्वन्तरी चिकित्सालय की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रेनू सक्सेना ,अपर महाप्रबंधक (एमजीआर) मुकुल राय, अपर महाप्रबंधक (ई एम जी) श्री वी के अत्रि, अपर महाप्रबंधक (बी एम डी ) दीलीप कैबोर्त्ता, अपर महाप्रबंधक ( मा 0 सं 0) एस बी डी रवि कुमार, संजीव कसूमरा उप महाप्रबंधक (एम जी आर ) के साथ-साथ अन्य विभागाध्यक्षगण आदि सामाजिक दूरियों का पालन करते हुये उपस्थित रहे |