समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के रजखड गांव से आज एक शादी शुदा युवक की बारात आज शाम ज़ुरा ( सागोबांध )के लिए निकलने ही वाली थी कि मायके में रह रही पत्नी कोतवाली पहुँच कर शादी रुकवाने की गुहार लगाई ,सूचना मौके पर पहुँची पुलिस ने जा रहें बारात को रोक लिया और दूल्हे कोतवाली ले आयी।प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि शादी ना हो इसके लिए दूल्हे को कोतवाली ले आया गया है ,अग्रिम कार्रवाई कल की जाएगी|
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंद्रलाल पुत्र शिवलोचन निवासी रजखड़ की शादी आज से 12 वर्ष पूर्व हो गयी थी , इधर 1 वर्ष से उसकी पत्नी सोनी झारोखास स्थित अपने मायके में रह रही थी। इधर युवक इंद्रलाल दूसरी शादी कर रहा था और आज उसकी बारात सागोबांध जा रही थी कि इसकी सूचना मायके रह रही पत्नी को पता चल गया और वह ऐन मौके पर कोतवाली पहुँच कर शादी रुकवाने की गुहार लगाई ,और जा रहे बारात को रुकवा दिया|
युवक की पत्नी सोनी देवी ने बताया कि 12 वर्ष पहले उसकी शादी इंद्रलाल से हुई थी ,साल भर से अनबन के कारण वह मायके में रह रही थी |
बताया कि किसी के द्वारा पता चला कि पति शादी कर रहे है।उसके 3 बच्चे है जिसमें 2 लडक़ी 1 लड़का है|