नाबालिक युवती की शादी को पुलिस ने रुकवाया

समर जायसवाल-

कोतवाली क्षेत्र के मझौली में आज होनी थी शादी ,आ चुकी थी बारात

दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के मझौली गांव में आज एक युवती की आज शादी थी और बारात भी दरवाजे पहुँचने की तैयारी कर रही थी कि पुलिस युवती के दरवाजे पर पहुँच गयी और युवती को नाबालिक बताते हुए शादी रुकवा दी और परिजनों को कोतवाली ले आयी।
मझौली गांव में आज एक युवती की शादी थी घर मे वैवाहिक कार्यक्रम की तैयारियां चल ही रही थी और उधर बारात की तैयारियां भी चल रही थी कि इतने में युवती को नाबालिक होने का हवाला देते हुए पुलिस ने शादी रुकवा दी|प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि हाईस्कूल के अंकपत्र के मुताबिक युवती का उम्र 16 वर्ष कुछ माह हो रहे है इस लिए इसकी शादी अभी किया जाना गैरकानूनी है| युवती के परिजनों की कॉउंसलिंग जिले से आई टीम ने किया है और उनसे ऐसा ना करने को लिखवा लिया गया है।कहा कि अगर ये युवती के बालिक होने से पहले ऐसा कदम उठाएंगे तो कठोर कार्रवाई होगी|
उधर जिले से आये ओआरडब्लू शेषमणि दूबे ने बताया कि आज यहां मझौली गांव में एक नाबालिक युवती के शादी की सूचना मिली थी,कि जिला प्रॉबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पोत्सयान के दिशा निर्देश के क्रम जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे ,विधि सह परीविक्षा अधिकारी नेहा अग्रहरि परामगर्शदाता सुधीर शर्मा के साथ उनकी टीम आज यहां पहुँची और उक्त प्रकरण के संबंध में थाना प्रभारी से समन्वय करते हुए मौके पर पहुँच कर उक्त गैरकानूनी शादी को रुकवा दिया गया साथ ही युवती के पिता हरीलाल गुप्ता व ग्राम प्रधान व अन्य लोगों को थाना कोतवाली पर बुलवा कर लड़की कु संध्या गुप्ता के उम्र के संबंध में उनके बाल विवाह से होने वाले हानियों के बारे में समझाया गया।बारात छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से बारात आई थी|
उधर ग्राम प्रधान मोतीलाल ने बताया कि उनकी भतीजी की आज शादी होनी थी कुटुंब रजिस्टर में 18 वर्ष से ऊपर है, लेकिन किसी विपक्षी ने डीएम ने शिकायत कर दी और शादी रुकवा दी गयी,बताया कि स्कूल में कम उम्र दर्शा कर दाखिला दिलवाया गया था|

Translate »