-बेसिक शिक्षा विभाग के लेखाधिकारी कार्यालय बने भ्रष्टाचार के अड्डे।
दर्जनभर से अधिक भ्रष्ट कार्मिक यूटा की रडार पर,यूटा जल्द भिजवाएगा जेल।
सोनभद्र। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकांश लेखाधिकारी कार्यालय भ्रष्टाचार के अड्डे बने हुए हैं,शिक्षकों के प्रोन्नत वेतनमान निर्धारण करने, एरियर पारित करने के अलावा नवनियुक्त अध्यापकों के वेतन लगाने की एवज में कार्यालय द्वारा अवैध वसूली की जाती है। उक्त वक्तव्य देते हुए यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन(यूटा) के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर ने आज जनपद में प्रवास के दौरान न्यू कॉलोनी स्थित संगठन के शिविर कार्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक में चेतावनी दी कि यूटा ने प्रदेशभर में शिक्षकों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत करीब एक दर्जन भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों को चिन्हित किया है,यूटा के पदाधिकारी जल्द ही सरकारी एजेंसी के माध्यम से ऐसे अधिकारियों को जेल भिजवायेगा।
प्रथम बार जनपद में आगमन पर संगठन के जिलाध्यक्ष शिवम अग्रवाल के नेतृत्व में भारी मात्रा में शिक्षकों ने प्रदेश अध्यक्ष श्री राठौर का स्वागत किया। संगठन द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में पदाधिकारियों ने जनपद में गत 5 वर्ष से शिक्षकों के प्रमोशन न होने की समस्या से प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि शिक्षकों की बीमा धनराशि बढ़ाकर 5 लाख करने तथा राज्य कर्मचारियों की भाँति शिक्षकों को भी कैशलेस मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के लिये यूटा की शासन स्तर पर पहल जारी है।
बैठक के दौरान यूटा कानपुर मण्डल के संयोजक नीरज राजपूत ने कहा कि उच्च सदन के मौन रहने का खामियाजा आज नए शिक्षक पुरानी पेंशन से बंचित रहने के रूप में भुगत रहे हैं। शिक्षकों की नई पीढ़ी इसके लिये तत्समय के नेताओ को कभी माफ नहीं करेगी। यूटा नई पेंशन लागू करने की मांग को लेकर आंदोलित है और इसके लिये आंदोलित रहेगा।
बैठक में यूटा के पदाधिकारियों ने बिना संसाधन उपलब्ध कराए शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण करने की बाध्यता को लेकर जारी आदेशों को असंवैधानिक करार देते हुए,इसे अधिकारियों की तानाशाही बताया।
समीक्षा बैठक के दौरान यूटा के जिलाध्यक्ष शिवम अग्रवाल, महामंत्री-.अजय दिवेदी..,जिला कोषाध्यक्ष-.. विकास सिह संघटन मंत्री धर्मराज सिहं वरिष्ठ उपाध्याय पंकज ठाकुर उपाध्याय राम गर्ग संदीप सिह और ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे
के अलावा जनपद औरैया के जिलाध्यक्ष ओमजी पोरवाल एवं जिला महामंत्री आलोक बाबू गुप्ता भी उपस्थित रहे।