किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरा जन अधिकार पार्टी

सोनभद्र।जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बाबू सिंह कुशवाहा जी के आवाहन पर भागीदारी संकल्प मोर्चा के तत्वाधान में आज 07 दिसंबर 2020 दिन सोमवार को दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में जन अधिकार पार्टी ,अपना दल एवं राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने रॉबर्ट्सगंज के चंडी तिराहा से सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सदर तहसील ,

महामहिम राष्ट्रपति एवं राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को देने जा रहे कार्यकर्ताओं को चंडी तिराहे से पुलिस प्रशासन ने गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई कोतवाली में कार्यकर्ताओं ने धरने पर बैठ गए।
इस दौरान जन अधिकार पार्टी के मंडल अध्यक्ष भागीरथी सिंह मौर्य एवं जिला अध्यक्ष आदित्य मौर्य व अपना दल के जिला अध्यक्ष सी०डी० सिंह पटेल ने कहा कि किसानों के विरोध में बनी तीनों काले कानून को दिल्ली में चल रहे आंदोलनकारी किसानों की बात को मानकर मौजूदा कृषि बिल निरस्त करने, एमएसपी को लागू करने ,न्यूनतम समर्थन मूल्य को वैधानिक दर्जा देते हुए देश के किसानों के सभी फसलों (फल, दूध व सब्जियों )का वैधानिक उचित और लाभकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य वास्तविक लागत के आधार पर कम से कम 50% लाभ जोड़कर समर्थन मूल्य घोषित किए जाने ,किसानों की फसल मंडी में समर्थन मूल्य से कम पर ना खरीदा जाए व कम मूल्य पर खरीदने पर दंड का प्रावधान किए जाने ,सरकारी क्रय केंद्रों पर प्रति किसान 50 कुंतल की सीमा को निरस्त कर किसानों का सम्पूर्ण धान तत्काल खरीदे जाने की मांग जन अधिकार पार्टी करती है।
राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष संतोष पटेल ने कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा एवं जन अधिकार पार्टी पिछले जून माह से किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन कर रहा है। ऐसी दशा में राष्ट्रीय लोक दल भागीदारी संकल्प मोर्चा को समर्थन देता है आगे श्री पटेल ने कहा कि जो किसान पूरे देश का पेट भरता है जब यही किसान अपने विरुद्ध बने कानून को निरस्त करने की मांग करता है तो सरकार इस कड़ाके की ठंड में किसानों के ऊपर पानी की बौछार व लाठी बरसने का काम कर रही है जो घोर निंदनीय है। सरकार से अपील है कि किसानों की जायज मांगे सरकार को मान लेनी चाहिए।
आगे कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं।
जुलूस /प्रदर्शन में जिला प्रभारी सभापति सिंह,रानी सिंह, सुनील कुमार ,विनोद कुमार , श्री पति विश्वकर्मा, प्रदीप सिंह , बीरेंद्र प्रताप सिंह ,विष्णु पटेल, रवि शंकर विश्वकर्मा , अर्जुन चौहान , लक्ष्मण सिंह , मोहन सिंह , मोती लाल सहित अनेको लोग मौजूद रहे । धरना प्रदर्शन का संचालन जिला महासचिव रविरंजन शाक्य ने किया।
भवदीय
आदित्य मौर्य
जिलाध्यक्ष जन अधिकार पार्टी
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)

Translate »