सोनभद्र।भारत सरकार द्वारा पेश किए गए किसान विरोधी बिल को लेकर पूरे देश भर में किसानों का आंदोलन चल रहा है।जिस क्रम में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के आदेशानुसार किसान भाइयों के समर्थन में जनपद सोनभद्र के जिलाध्यक्ष रमाशंकर यादव के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सदर तहसील में उपजिलाधिकारी को सौंपा गया।कार्यकर्ता हाइडिल मैदान से चलकर तहसील प्रांगण में पहुंचे

और बिल को वापस लिए जाने के लिए प्रदर्शन किया साथ ही एसडीएम सदर को प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया गया।जिलाध्यक्ष रमाशंकर यादव ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव जी के आह्वान पर आज जनपद के कार्यकर्ताओं के साथ किसानों के समर्थन में किसान विरोधी बिल को वापस लिए जाने को लेकर प्रदर्शन कर बिल वापस लिए जाने की मांग की।उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी किसी भी हाल में अन्नदाताओं के साथ अन्याय बर्दाश्त नही करेगी।प्रमुख महासचिव इलियाज खान,जिला महासचिव अशोक मिश्रा,लालता प्रसाद यादव ने कहा कि किसान अन्नदाता है और वो हम सबका पेट भरने का काम करते है।इसलिए सरकार को इस बिल पर विचार करना चाहिए और इसे वापस लेना चाहिए।
अमरनाथ कोल जिला सचिव,जिला सचिव बुल्लू यादव,जिला सचिव मनोज पासवान ने कहा कि सरकार को किसी भी हाल में यह बिल वापस लेना पड़ेगा नही तो हमे सड़क पर उतर कर संघर्ष करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।वहीं सोनांचल संघर्ष वाहिनी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया) के घोरावल विधानसभा के गठबंधन के प्रत्यासी सौरभ कान्त पति तिवारी ने कहा कि आज किसानों की जो दुर्दशा हो रही है वो चिंताजनक है।अन्नदाताओं को अगर खेत छोड़कर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करना पड़ रहा है तो निश्चय ही हमारे देश के लिए ये दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री जी को इस बिल पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है।युवजन सभा जिलाध्यक्ष सुखपाल यादव,जिलाध्यक्ष छात्र सभा धीरेन्द्र साहनी, मजदूर सभा जिलाध्यक्ष जगनारायण यादव, पिछड़ा प्रकोष्ठ नखड़ू प्रधान ने कहा कि हम सभी किसान भाइयों के साथ हर परिस्थिति में खड़े हैं।उनको न्याय दिलाने के लिए जितना भी संघर्ष करना पड़े हम करेंगे।उक्त अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष घोरावल जग नारायण यादव,महिला सभा जिलामहासचिव सुषमा सरगम,राजपति देवी,मुन्नी देवी,रामदुलारे कोल,मंगरु भारती आदि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal