
-अनिल बेदाग़-
और आखिरकार देसी-विदेशी श्रोताओं को ‘तेरी खुशबू’ की महक मिल ही गई। राजन शाह के लिखे और स्वरबद्ध किए गए गीत तेरी खुशबू का उनके चाहने वालों को लंबे समय से इंतज़ार था, जो नवंबर में रिलीज़ हो गया है। राजन शाह के प्रशंसक भारत ही नहीं, यू एस में भी हैं, जहां राजन रहते हैं। दिल्ली में उनकी जड़ें हैं लेकिन हालात ऐसे बने कि वह वाशिंगटन में जा बसे और वहीं रहकर भारतीय संगीत की महक को दुनिया भर में फैलाते रहे। दर्जनों गीतों में उन्होंने रोमांस को खूबसूरती से पिरोया है।
‘तेरी ‘तेरी खुशबू’ राजन शाह के ही एक पुराने गीत का रीमेक है। पुराने गीत का ही रीमेक क्यों? इस सवाल पर राजन कहते हैं कि पुराना गीत 2005 में बनाया था। 2020 में मुझे एहसास हुआ कि इस गीत में सुधार की जरूरत है। पुराने गीत में स्पीड थी लेकिन अब रीमेक में उसे हल्का किया गया है जिसका असर आपको नजर आएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal