
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
रेफर के बाद ईलाज के लिए ले जाते समय एक की मौत।
घटना संबंधित प्रभारी निरीक्षक को जानकारी नहीं।
मामला बभनी थाना क्षेत्र के आसनडीह का।
बभनी। थाना क्षेत्र के आसनडीह में पेट्रोल पंप के पास मोड़ पर कार व बाईक के टक्कर में दो बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए सूरज पुत्र गुलाब चंद्र 30 वर्ष निवासी विश्रामपुर छत्तीसगढ़ रेवतलाल पुत्र 32 वर्ष श्याम नगर छत्तीसगढ़ जो छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे थे तभी ओवरटेक करते समय अचानक सामने से टकरा गई घायलों को ग्रामीणों की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी भर्ती करा दिया गया।जब इस संबंध में डा. दिशा गुप्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि दोनों को सिर में गंभीर चोटें आई हैं जिसकी हालत देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया तब उनके परिजनों ने कहा की हम अपने गृह जनपद के लिए ले जा रहे हैं और ले जाते समय घायल रेवतलाल की रास्ते में ही मौत हो गई। बताते चलें कि इस संबंध में बभनी थाने के

कार्यालय से संपर्क किया गया तो मौजूद लोगों ने बताया कि हमारे यहां थाने में घटना घटी है जिसकी सूचना हमारे पास नहीं है। बभनी थाना प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि मुझे इस घटना की मेरे पास कोई जानकारी नहीं है मैं गाड़ी हटवा रहा था इसलिए नाम पत नोट नहीं कर सका और आप चाहते क्या हैं इस बात को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त है। जहां एक ओर सूबे के मुखिया ने स्पष्ट कहा कि संबंधित जिले कर्मचारी व अधिकारी पत्रकारों से सम्मान पूर्वक पेश आएं और संबंधित घटना की जानकारियों से अवगत कराएं लेकिन प्रदेश के मुखिया का असर बभनी में बेअसर दिख रहा है।जब इस संबंध में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुधीर पांडेय से वार्ता किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रभारी निरीक्षक के द्वारा ये अशोभनीय बात किया गया जो निंदनीय है। इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अजीत चौबे से वार्ता किया गया तो उन्होंने कहा कि पत्रकार हमारे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं हमारी सरकार में उन्हें सम्मान दिया जाता है यदि बभनी थाना के प्रभारी निरीक्षक द्वारा घटना संबंधित जानकारी नहीं दी जाती है तो ये बहुत ही निंदनीय है मैं इसकी पुरजोर भर्तसना करता हुं मैं उच्चाधिकारियों को इस संबंध में बात करने का उन्होंने आश्वासन दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal