समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| हाड़ कपा दे रहे ठंड के बीच जीवन गुजार रहे क्षेत्र के आदिवासी व गरीब जनता को योगी सरकार ने सौगात भेज दी है।सौगात के तौर पर ठंड से राहत दिलाये जाने के लिए सरकार ने तहसील मुख्यालय पर 1800 कम्बल की खेप भेज दी है,अब यह कम्बल जनप्रतिनिधियों के हाथों तहसील प्रशासन विभिन्न गांवों में पात्र निर्धन लोगों में बटवायेगा|तहसीलदार सुरेश चंद्र शुक्ला ने बताया कि कल बृहस्पतिवार को ही कम्बल की खेप तहसील प्रशासन को मुहैया करा दिया गया है जिसे सुरक्षित रखा गया है जल्द ही उच्च अधिकारियों के निर्देशन में क्षेत्रीय विधायक के हाथों प्रत्येक गांव में जरुरतमंदो में बंटवाया जाएगा|तहसील मुख्यालय में कम्बल की खेप पहुँचने की ख़बर सुनते ही जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान दिखने लगी है कि बहुत जल्द ही उन्हें ठंड की सौगात प्रशासन द्वारा दी जाएगी|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal