म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंडाडीह में गुरुवार को आधी रात्रि के बाद घर के बाहर खड़ी ब्रेजा कार में आग लग गयी जिससे ब्रेजा कार धू-धू कर जलने लगी कार स्वामी मनोज कुमार ने बताया कि रोज की भांति मैं कल अपने घर आ रात्रि में भोजन कर सोने चला गया रात्रि करीब 2 बजे के आसपास किसी ने कार में आग लगा दी जिससे कार मेरा जलने लगा समय अच्छा था

कि जैसे ही कार में आग लगी ही थी कि मेरे दादा राम सुधार ग्राम प्रधान उठ गए तथा जलती कार को देख शोर मचाया तब हम सपरिवार उठकर पाइप से पानी डाल जल रही कार पर काबू पाएं आशंका जताया कि किसी अराजक तत्वों के जानबूझकर बदमाशी है जिसकी सूचना लिखित रूप से म्योरपुर थाने को दे दी गई है वहीं इस मामले में म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal