समर जायसवाल –
दुद्धी । महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से जुड़े स्नातक फ़ाइनल ईयर के समस्त परीक्षार्थियों के लिए बैक एवं श्रेणी सुधार या अंक सुधार के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया 9 दिसम्बर हो गई हैं। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ साहब लाल मौर्य ने इसके आदेश जारी कर दिया है।आदेश में कहा गया है कि स्नातक कार्यक्रमों के अंतिम वर्ष के परीक्षार्थी जिसका बैक लगा है या जो श्रेणी या अंक सुधार चाहते हैं वे लोग विश्वविद्यालय की वेबसाइट से परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया 2 दिसम्बर से चालू कर दी गई हैं जिसकी अंतिम तिथि 9 दिसम्बर निर्धारित है।व्यक्तिगत छात्र / छात्राएं 10 दिसम्बर तक अपना ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते हैं।जबकि परीक्षा फॉर्म भरकर सम्बन्धित महाविद्यालय में हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 12 दिसम्बर निर्धारित की गई हैं।भाऊ राव देवरस राजकीय पी जी कॉलेज दुद्धी के परीक्षा प्रभारी डॉ राम सेवक सिंह यादव ने बताया कि बैक एवं श्रेणी या अंक सुधार के लिए विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर आवेदन भरने का कार्य चल रहा है।जो परीक्षार्थी बैक तथा श्रेणी या अंक सुधार के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं।वे लोग अपना परीक्षा फॉर्म भरकर बैक पेपर में शामिल हो सकते हैं।महाविद्यालय में हार्ड कॉपी 12 दिसम्बर तक जमा कर सकते हैं।