-69000 शिक्षक भर्ती में द्वितीय चरण काउंसलिंग शुरू 261 शिक्षकों की तीन दिवसीय काउंसलिंग
-पहले दिन 185 शिक्षकों का हुआ काउंसलिंग
सोनभद्र । रॉबर्ट्सगंज उरमौरा में स्थित कस्तूरबा गांधी प्रांगण डायट परिसर में 69000 शिक्षक भर्ती के द्वितीय चरण की तीन दिवसीय काउंसलिंग बुधवार से शुरू की गई ।जिसमें घोरावल एबीएसए उदय चंद्र राय, चतरा एबीएसए दिलीप कुमार, नगवा एबीएसए अमित कुमार दुबे, रावर्टसगंज एबीएसए रमाकांत राम की अगुवाई में 4 कमरों में किए गए ।वही बीएसए डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने बताया कि 3 दिवसीय प्रशिक्षण द्वितीय चरण शिक्षक भर्ती में 261 अध्यापकों का काउंसलिंग किया जाएगा। जिसके प्रथम दिन 185 अध्यापकों ने काउंसलिंग कराया। वहीं कोविड-19 के मद्देनजर सेनीटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा निर्देश अनुसार काउंसलिंग कराया जा रहा है ।जिसकी देख रेक घोरावल, चतरा ,नगवा, रावर्टसगंज एबीएसए कर रहे हैं।