समर जायसवाल-
दुद्धी / सोनभद्र| कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली के दिन मंगलवार को प्राचीन शिवाजी तालाब करीब 50 हजार मिट्टी के दीयों की रोशनी से प्राचीन शिवाजी तालाब जगमगा हुआ उठा ।लगा कि आसमान के तारे जमी पे उतर आये हो,यह नजारा देखते ही बन रहा था ऐसा लग रहा था| ऐसा लग रहा था जैसे देवलोक इस जमीन पर उतर आया हो ,तालाब के चारों ओर रोशनी की छठा देखते ही बन रही थी,साथ ही विधि विधान व मंत्रोउच्चार से की गई गंगा आरती देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।बता दे कि दुद्धी शिवाजी तालाब पर करीब 6 वर्षों से भव्य देव दीपावली का आयोजन दुद्धी राजस्व संघ के द्वारा की जा रही है ,इसकी शुरुवात तत्कालीन तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने की थी।ऐसा लग रहा था जैसे एक बार फिर से दीपावली का त्यौहार मनाने का मौका मिला हो।तहसील प्रशासन ,नगरपंचायत,आम नागरिकों के सहयोग से दिव्य और भव्य देव दीपावली के कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।शाम होते ही मिट्टी के दीयों के रोशनी से पूरा घाट जगमगा उठा साथ ही नगर भी एक बार फिर दीयों की रोशनी से सराबोर हो उठा।
देव दीपावली के दिन नगरवासियों ने भी घर पर मिट्टी के दीयों को जलाया और पूजन अर्चन कीदेव दीपावली पूजन आरती के नगरपंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि, रामपाल जौहरी ,नंदलाल अग्रहरि अरुणोदय जौहरी , कन्हैया अग्रहरि , कानूनगो मो आरिफ मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता और नेतृत्व तहसील अध्यक्ष राघवेंद्र दत्त वर्मा व पूर्व लेखपाल संघ अध्यक्ष अरुण कनौजिया ने संयुक्त रूप से किया सहयोग की भूमिका में हौसला यादव ,मुकेश गुप्ता , विनय व इरफान खिलाड़ी डटे रहें, इनके अलावा नगर के गणमान्य तथा हजारों की संख्या में नागरिक मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन अविनाश कुमार वाह वाह ने किया उधर कैलाश कुंज द्वार भी लगभग 5 हजार दीयों से जगमगा उठा|सुरक्षा के दृष्टि से एसएसआई वंशनरायन यादव मय फोर्स मुस्तैद रहे|