म्योरपुर प्रभारी निरीक्षक ने की दोनों युवकों की मौत की पुष्टि
म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर थाना क्षेत्र के किरविल ग्राम पंचायत में रविवार की शाम 11 हजार की लाइन बनाने के दौरान एक युवक और एककिशोर बिजली के करेंट के चपटे आ गए जिससे दोनों मौके पर ही अचेत हो गए जिन्हें घर वालो ने आनन फानन में म्योरपुर सीएचसी ले आया सीएचसी पर उपस्थित डाक्टर डी.के चतुर्वेदी ने दोनों को देखते ही मृत घोषित कर दिया डाक्टर के मृत घोषित करने पर भी घर वाले नही माने दोनों युवकों को सीएचसी से रेफर करा जिला अस्पताल ले गए डाक्टर डीके चतुर्वेदी ने बताया संदीप प्रजापति पुत्र कृष्णनंद 25,राकेश पुत्र उदय शंकर 17 दोनों को घर वाले जिला अस्पताल रेफर करा कर ले गए।परिजन उसके बाद हिंडाल्को अस्पताल ले गए जहां दोनों को मृत घोषित कर शव को शवगृह में रखा गया है।प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने दोनों की मौत की पुष्टि की है।उन्होंने बताया कि दोनों मृतक रिश्ते में जीजा साला लगते थे उन्हें मर्चरी रेनुकूट में रखा गया है वही मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal